बालो के लिए Castor Oil (अरंडी तेल) बहुत ही फायदेमंद होता है। आज के ज़माने में हर युवाओं की ख्वाहिश होती है कि उसके बाल काले, लंबे और घने दिखें। परंतु हर कोई बालों की किसी न किसी समस्या से ग्रसित है। किसी के बाल बहुत जल्दी झड़ने लगते है, तो किसी के बाल सूखे एवं बेजान हो जाते है। कुछ लोग बाल के दोमुँहे होने जाने की समस्या से परेशान रहते है, तो कुछ उम्र से पहले ही बालों के सफ़ेद हो जाने कि समस्या से परेशान रहते है। हर कोई इन समस्याओं को दूर करने के लिए तरह-तरह के नुस्खों को आजमाने से भी परहेज नही करते है। जिससे उनके बालों का टशन हमेशा बरक़रार रहे। वैसे लोग जो इस प्रकार की समस्याओं से परेशान है और जल्द से जल्द इस परेशानी का समाधान करना चाहते है, उनके लिए “CASTOR OIL” (अरंडी का तेल) रामबाण है। तो आज आप इस लेख में जाने की अरंडी का तेल क्या है? बालों के लिए Castor Oil अरंडी तेल के क्या फायदे है। इसके उपयोग का सही तरीका क्या है? तो आइये इस लेख के बारे में विस्तार से जानते है।
Contents-कंटेंट्स
- 1 Castor Oil (अरंडी तेल) का तेल क्या है -kya hai Castor Oil in Hindi:–
- 1.1 Castor Oil (अरंडी तेल) के 9 बेहतरीन फायदे –Castor Oil (Arandi tel) ke fayde in Hindi:-
- 1.1.1 1. बालों को झड़ने से रोकने के लिए :
- 1.1.2 2. बालों को बढ़ाने के लिए :-
- 1.1.3 3. बालों को घना करने के लिए :-
- 1.1.4 4. बालों की चमक बढ़ाने के लिए :-
- 1.1.5 5. दो मुंहे बालों के उपचार के लिए :-
- 1.1.6 6. सफ़ेद बालों की समस्या दूर करने के लिए :-
- 1.1.7 7. (Dandruff) रुसी के इलाज के लिए :-
- 1.1.8 8. स्कैल्प के संक्रमण से बचाव के लिए :-
- 1.1.9 9. प्राकृतिक हेयर कंडिशनर के तौर पर उपयोग :–
- 1.2 अरंडी के तेल का इस्तेमाल बालों में कैसे करें – How to use Castor Oil in Hair in Hindi :-
- 1.1 Castor Oil (अरंडी तेल) के 9 बेहतरीन फायदे –Castor Oil (Arandi tel) ke fayde in Hindi:-
Castor Oil (अरंडी तेल) का तेल क्या है -kya hai Castor Oil in Hindi:–
यह एक पीले रंग का पारदर्शी वनस्पति तेल है, जिसका उपयोग प्राचीन काल से ही स्वास्थ संबंधी समस्याओं के उपचार में किया जाता रहा है। इसका वैज्ञानिक नाम “रिसीनस कम्युनिस”(Ricinus Communis) है। इसका पौधा मूल रूप से भारत एवं अफ्रीका में पाया जाता है। यह तेल रिकीनस कम्युनिस के पौधों के बीजों, जिसे कैस्टर बीज कहा जाता है, से निकाला जाता है। इस तेल को निकालने के लिए Castor Oil (अरंडी तेल) के बीजों को भुना जाता है। बीजों को भुनने के दौरान जो भी राख होता है, उसे भी तेल में मिला दिया जाता है। बीजों से तेल को निकालने के लिए Nichel नामक रसायन का प्रयोग किया जाता है। जिसे Castor Wax के नाम से भी जाना जाता है। अरंडी के तेल में रिसिनोलिक एसिड, लिनोलिक एसिड,कार्बोनिक एसिड, ओमेगा-6 फैटी एसिड, विटामिन E और मिनिरल्स जैसे पोषक तत्व पाए जाते है। इसके अलावे इस तेल में एंटी फंगल, एंटी इफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते है, जो बालों को मजबूत एवं सुंदर बनाने में सहायक होते है।
Castor Oil (अरंडी तेल) के 9 बेहतरीन फायदे –Castor Oil (Arandi tel) ke fayde in Hindi:-
आज के समय में बालों का झड़ना, रुखे एवं बेजान हो जाने की समस्या हर 10 लोगों में से 5 की अवश्य होती है। ऐसे में बालों की हर समस्या का सबसे बेहतरीन इलाज है “Castor Oil (अरंडी तेल) का उपयोग।
1. बालों को झड़ने से रोकने के लिए :
आज के समय में बालों का झड़ना आम बात हो गई है। जिसका मुख्य कारण धूल-मिटटी, प्रदूषण, व्यस्त जीवन शैली जिससे बालों का सही तरीके से देखभाल नही करना इत्यादि है। चूँकि अरंडी के तेल में रिसिनोलिक एसिड पाया जाता है जो एंटी इफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है और साथ ही साथ इसमें अमीनो एसिड एवं ओमेगा-6 जैसे पोषक तत्व भी पाये जाते है, जो बालों को झड़ने से रोकते है। ऐसे में अरंडी के तेल से बालों की मालिश करने से बालों का झड़ना बहुत हद तक कम हो जाता है।
2. बालों को बढ़ाने के लिए :-
लंबे बालों का आकर्षण कभी भी खत्म नही होगा। ऐसे में अपने बालों की लम्बाई को बढ़ाने के लिए आप अरंडी के तेल का उपयोग करें। इस तेल को अपने स्कैल्प पर रात में सोने से पहले लगा कर छोड़ दें और अगले दिन इसे धो लें। स्कैल्प पर इस तेल के इस्तेमाल से फॉलिकल्स में रक्त का प्रवाह बढ़ जाता है, जो बालों के ग्रोथ में सहायक होता है।
इसे भी पढ़ें : (Hair Care): मानसून में बालों की देखभाल के 10 बेहतरीन टिप्स।
3. बालों को घना करने के लिए :-
अगर आपके बाल घने और लंबे है तो आपकी खूबसूरती और भी निखर जाती है। यही कारण है कि हर कोई चाहता है कि उनके बाल घने और लंबे हो। जिसके लिए वे तरह-तरह के उपाय भी करने लगते है। लेकिन कुछ स्थितियां बालों को घना करने से रोकती है। जैसे:- बालों में पोषण की कमी, हार्मोन्स का असंतुलन, एलर्जी, धूल-मिटटी, प्रदूषण, बालों की उचित देखभाल न करना इत्यादि। अरंडी के तेल में Prostaglandin E2 नामक एक सक्रिय लिपिड यौगिक (Compound) पाया जाता है, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। जिससे स्कैल्प की रक्त वाहिकाएं फ़ैल जाती है और ऑक्सीजन एवं पोषक तत्वों की आपूर्ति सही रूप से होने लगती है। जिस कारण टूटे हुए बाल भी उगने शुरू हो जाते है और हमारे बाल घने होने लगते है।
4. बालों की चमक बढ़ाने के लिए :-
बाजार में उपलब्ध सभी तेलों की तुलना की जाए तो अरंडी का तेल बालों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है, क्योंकि इस तेल में 99 % कार्बोनिक एसिड पाया जाता है, जो किसी भी दूसरे तेल की तुलना में बहुत अधिक होता है। इस एसिड की मौजूदगी के कारण बालों का रूखापन कम हो जाता है और बालों की चमक बढ़ने लगती है। कार्बोनिक एसिड की उपस्थिति के कारण इस तेल को “बाल बढ़ाने, घने एवं सुंदर करने वाला तेल” भी कहा जाता है।
5. दो मुंहे बालों के उपचार के लिए :-
बालों के रूखापन के कारण दो मुंहे बालों की समस्या उत्पन्न होती है। यदि आपको ऐसा लगता है की आपके बाल रूखे और दो मुंहे होते जा रहे है, तो अरंडी के तेल का उपयोग करें। इस तेल में मौजूद ओलिक एसिड और लिनोलिक एसिड बालों को मजूबत बनाने के साथ ही साथ बालों का केयर भी करता है। इस तेल की मालिश से आपकी शुष्क हो चुकी स्कैल्प मुलायम हो जाती है। जिससे बालों का रूखापन एवं दो मुंहा होना कम हो जाता है।
6. सफ़ेद बालों की समस्या दूर करने के लिए :-
सफ़ेद बालों की समस्या आजकल आम हो गई है। कम उम्र के लड़के एवं लड़कियां भी बालों के जल्द सफ़ेद होने की समस्या से परेशान है। ऐसे में अरंडी का तेल वैसे लोग जो बालों के जल्द सफ़ेद होने की समस्या से परेशान है, के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इस तेल में पाया जाने वाला ओमेगा-3 फैटी एसिड बालों को जल्द सफ़ेद होने से रोकता है।
7. (Dandruff) रुसी के इलाज के लिए :-
धूल-मिटटी, प्रदूषण एवं संक्रमण के कारण आमतौर पर बालों में Dandruff (रुसी) हो जाती है।इस समस्या से बचने के लिए आप बालों में अरंडी के तेल उपयोग कर सकते है। दरअसल इस तेल में रिसिनोलेइक एसिड पाया जाता है, जो स्कैल्प के PH लेवल को संतुलित रखता है। जिसके परिणामस्वरूप बालों में नेचुरल ऑयल की कमी नही हो पाती है। जिससे Dandruff (रुसी) और स्कैल्प इन्फेक्शन जैसी समस्याएं भी कम हो जाती है।
8. स्कैल्प के संक्रमण से बचाव के लिए :-
आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि तरह-तरह के तेल या शैम्पू के उपयोग के कारण स्कैल्प में संक्रमण, खुजली या जलन जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में अरंडी का तेल बहुत ही कारगर साबित होता है। क्योंकि इस तेल में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते है, जो स्कैल्प को हाईड्रेट रखता है और किसी भी तरह के होने वाले संक्रमण को रोकता है।
9. प्राकृतिक हेयर कंडिशनर के तौर पर उपयोग :–
बाजार में मिलने वाले कंडिशनर में रासायनिक तत्व के होने की संभावना प्रबल होती है, जिसके इस्तेमाल से संक्रमण होने का भी खतरा रहता है। ऐसे में आप अरंडी के तेल का इस्तेमाल बालो में मॉइस्चराइजिंग के लिए कर सकते है। यह प्राकृतिक कंडिशनर का काम करता है। चुकि इस तेल में कैरोटीन पाया जाता है, जो बालों को मुलायम एवं टूटे हुए बालों की मरम्मत करता है।
अरंडी के तेल का इस्तेमाल बालों में कैसे करें – How to use Castor Oil in Hair in Hindi :-
- अरंडी के तेल का तेल गाढ़ा एवं चिपचिपा होता है, साथ ही इसकी तासीर गर्म होती है। इसलिए लगाते समय यह ध्यान रखना चाहिए की इसकी मात्रा ज्यादा न हो।
- तेल को बालों की जड़ों में हल्के हाथों से लगाएं। लगभग 15-20 मिनट तक हल्के हाथों से बालों की जड़ों में मसाज करें।
- फिर अपने हाथों को धो ले और रात भर बालों को ऐसे ही छोड़ दें।
- अगले दिन बालों को अच्छी तरह से धो लें। चूँकि यह तेल गाढ़ा और चिपचिपा होता है, इसलिए इसे कई बार धोने की जरुरत पड़ती है। बाल धोने के लिए आप किसी भी हर्बल शैम्पू का उपयोग कर सकते है।
- बाल धो लेने के बाद इसे अच्छी तरह तौलिये से सुखा लें।
धन्यवाद |
हेलो दोस्तों, मै नवेदिता कुमारी “अच्छी and healthy जानकारी” की author हूँ | मेरे इस ब्लॉग पर आपको heath, beauty, lifestyle, Devotional (धार्मिकता से जुड़े), curiosity से जुड़ी सभी जानकारी मिलेगी, जिसे आमतौर पर आप google में ढूढ़ते है |
Nice information
Hot water se nahane se bhi hair falling hota hai?
Mam bahot sahi jankari
Natural waste products jisse health disease ka upchar ho sake usse bataye.
Bahot achha upay hai mam thank you mam giving grateful knowledge
Nice knowledge