साड़ी के लिए 9 आसान हेयरस्टाइल 9 Easy and Beautiful hairstyle for Saree

Spread the love

साड़ी एक ऐसा परिधान या ड्रेस है, जो ट्रेंडी होने के साथ-साथ ट्रेडीशनल भी है। साड़ी हर औरत की खूबसूरती में चार चाँद लगा देती है। अगर साड़ी के साथ हेयरस्टाइल भी मैचिंग हो तो खूबसूरती की बात ही निराली हो जाती है। हमारे भारतीय संस्कृति (Culture) में साड़ी की महत्ता बहुत है। साथ ही साथ साड़ी नाड़ी के खूबसूरती को नये आयाम तक पहुँचाती है। आजकल की भागदौड़ के समय में भले ही हम रोजाना साड़ी ना पहने लेकिन खास मौकों पर पहनना बहुत ही अच्छा लगता है। साड़ी चाहे जैसी भी हो “कांजीवरम’, सिल्क, बनारसी, शिफौन या फिर कॉटन और चंदेरी की साड़ियाँइनमें से कोई भी आप अपने पसंद या बजट के अनुरूप ले, लेकिन पहनने के बाद यह औरत की खूबसूरती और आत्मविश्वास को बढ़ा ही देता है“दादी, नानी,मम्मी, बहन, भाभी हो या बॉलीवुड (Bollywood) और टीवी जगत की हिरोइन्स सभी खास जगहों पर साड़ी ही पहना पसंद करती है। 

पहले साड़ियाँ बांधना या संभालना थोड़ा सा मुश्किल होता था, जिन्हें प्रैक्टिस न हो लेकिन अब तो समय के साथ साड़ीयों में भी बदलाव हुए है और अब बांधी हुई यानि रेडीमेड साड़ियों का प्रचलन हो गया है। जो पहले से ही प्लेट्स  (Drape) की हुई होती है, जिसके कारण साड़ियों को संभालना और बांधना बहुत ही आसान हो गया है। लेकिन जब साड़ी पहनने के बाद मेकअप और सुन्दर दिखने की बात आती है तो ऐसे में “हेयरस्टाइल” की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाती है। सुन्दर और आकर्षक दिखने के लिए साड़ी के ऊपर कौन सी हेयरस्टाइल बनाये, इसी के बारे में आज जानने की कोशिश करते है 

साड़ी पर हेयर स्टाइल – Hair Style on Saree in  Hindi   

अगर साड़ी पहनने का शौक या मूड हो तो, साड़ी के साथ भारी (Heavy) मेकअप और एक सुन्दर सा हेयरस्टाइल साड़ी के लुक को कम्पलीट करता है। तो आइये आज देखते हैं साड़ी के लिए 9 आसान हेयर स्टाइल कैसे बनाये, जो खूबसूरती भी बढ़ाये और आसान भी हो। कभी-कभी साड़ी के अनुरूप हेयर स्टाइल बनाना पड़ता है, तो कभी-कभी माहौल के अनुरूप। कभी-कभी साड़ी पहने वाली के चेहरे को ध्यान में रखकर तो कभी बालों की लम्बाई और मोटाई के अनुरूप। आज देखते हैं की साड़ी के साथ किस तरह के हेयर स्टाइल करने चाहिए, जो कि हमारी खूबसूरती को बढ़ा सके।

इसे भी पढ़े : (Hair Care): मानसून में बालों की देखभाल के 10 बेहतरीन टिप्स

(i) U Shape हेयरस्टाइल :- 

साड़ी-के-उपाय-बनाइये-ये-9-सुंदर-और-आसान-हेयरस्टाइल

 

इस हेयरस्टाइल में बालों को यू शेप में कट करा लें और टिक-टिक क्लिप की सहायता से बस साईड में दबा दें। आप चाहे तो आगे से थोड़े से बाल लेयर में कट करा सकते है और पीछे के बालों से सिंपल सा बन बना सकते है। ये हेयरस्टाइल नेट और स्टाइलिश साड़ियो के साथ ज्यादा अच्छा लगता है 

(ii) Three लेयर कट with फ्लावर बन :-

साड़ी-के-उपाय-बनाइये-ये-9-सुंदर-और-आसान-हेयरस्टाइल

इस डिज़ाइन के लिए simply three स्टेप या three लेयर में बालों को कट करा लें और फिर side पार्टीशन करते हुए बायीं तरफ के बालों को आगे से थोडा लेकर उसे टर्न-ट्विस्ट कर लें और फिर दाहिने साइड के बालों को यूँ ही खुला छोड़ दें। अब बायीं साइड पर फ्लावर बन को लगाएं और पिन या टिक-टिक क्लिप की हेल्प से secure कर लें जिससे यह खुले नही

(iii) फ्लावर बन :-

 

साड़ी-के-उपाय-बनाइये-ये-9-सुंदर-और-आसान-हेयरस्टाइल

 

फ्लावर बन बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह से comb करके सीधा कर लें और बालों की सेंटर पार्टिंग कर लें फिर हेड क्राउन पर बालों की बैक combing कर लें। हेड क्राउन पर हाई पफ बना लें और बचे हुए बालों से बन बना लें। अब उसे फ्लावर बन से कवर कर लें। ये लुक साड़ी के साथ बहुत ही खुबसूरत लगते है। इस हेयरस्टाइल को आप कांजीवरम और बनारसी सिल्क की साड़ियों के साथ बनाए और अपनी खूबसूरती में चार चाँद लगाएं

(iv) हेयरस्टाइल बन विथ डोनट :-

साड़ी-के-उपाय-बनाइये-ये-9-सुंदर-और-आसान-हेयरस्टाइल

डोनट हेयर बन साड़ी के साथ-साथ वनपीस ड्रेस, शार्ट्स, पार्टी वियर सूट के साथ भी बना सकती है। इस हेयरस्टाइल को बनाना ज्यादा मुश्किल भी नही होता है। कॉटन और चंदेरी की साडियों के साथ ये हेयरस्टाइल बहुत ही खुबसूरत लगता है। 

इसे बनाने का तरीका :- ये हेयरस्टाइल बनाने के लिए मार्केट से डोनट बन ले लें। ब्लैक डोनट मार्केट में आपको आसानी से मिल जाते है। सबसे पहले बालों को अच्छे से सुलझा लें और पोनीटेल बना लें। पोनी टाइट और हाई लेंथ की बनाएं। अब डोनट को पोनीटेल के नीचे डाल दें और बालों को उसके चारो ओर से अच्छी तरह से फैला दें। जिससे बालों का शेप भी डोनट के जैसा दिखे और डोनट बाहर से दिखे भी नही। इसके बाद आप उसमे पर्ल पिन या फ्लावर पिन की सहायता से सजा लें

नोट:- इस हेयरस्टाइल को पतले बाल वाले भी आसानी से बना सकते है
 

(v) फ्रेंच स्टाइल बन :-

साड़ी-के-उपाय-बनाइये-ये-9-सुंदर-और-आसान-हेयरस्टाइल

 

ये हेयरस्टाइल शिफौन और और्गेंजा की साड़ी के साथ बहुत अच्छे लगते है साथ ही बनाने में काफी आसान भी होता है। ये हेयरस्टाइल बनाने के लिए बालों को ऑफ सेंटर में पार्टिंग कर लें और इसके बाद अपने बालों की लेंथ को रोल कर लें और इसे U शेप में एक हाथ से ही रोल करके रखें। अब इस रोल को स्कैल्प के सेंटर में बालों के साथ टक कर दें। टक करने के लिए पिन या टिक-टिक क्लिप का यूज कर सकते हैं। इस रोल पर अच्छी तरह से हेयर स्प्रे कर लें, ताकि बाल सेट हो जाएं। इस तरह हो तैयार हो गया आपका खुबसूरत फ्रेंच स्टाइल बन

(vi) ट्रेडिशनल बन (जुड़ा) :-

साड़ी-के-उपाय-बनाइये-ये-9-सुंदर-और-आसान-हेयरस्टाइल

दाहिने कान से ले कर बाएं कान तक बालों को दो भागों में बाँट ले। फिर आगे के बालों को पतले-पतले कई भागों में बाँट ले। हरेक भाग को ट्विस्ट करते हुए पीछे की तरफ पिन करते जाए और पीछे के भाग के बालों की चोटी या जुड़ा बना लें। अब इसे हेयर एक्सेसरीज या पर्ल पिन की सहायता से डेकोरेट कर लें। ये हेयरस्टाइल सिल्क की साड़ी पर बहुत ही अच्छा लगता है

(vii) वन साइडेड चोटी :-

साड़ी-के-उपाय-बनाइये-ये-9-सुंदर-और-आसान-हेयरस्टाइल

साड़ी के साथ लम्बे बालों की चोटी तो ट्रेडिशनल डिजाईन है लेकिन जब कुछ स्पेशल हेयरस्टाइल करनी हो तो इस वन साइडेड चोटी से एक नया लुक पा सकते है

बनाने का तरीका :- सबसे पहले पूरे बालों को कंघी करके एक कान के पास ले जाएं और इन सबसे वन साइडेड लूज-लूज सागर चोटी ” बनाते जाए। चोटी की पूरी लम्बाई तक सागर चोटी ही बनाए। अब इसे पर्ल हेयर पिन या फ्लावर पिन से डेकोरेट कर लें। 

 

साड़ी-के-उपाय-बनाइये-ये-9-सुंदर-और-आसान-हेयरस्टाइल

एक कान से दूसरे कान तक मांग निकल कर बालों को दो सेक्शन/भागों में बाँट लें और पीछे के बालों का बन या फ्रेंच नॉट बना लें। फिर आगे के बालों में साइड से मांग निकाल कर बालों के पतले-पतले सेक्शन ले कर रिंग बनाते हुए कान और बन के पास पिन अप कर लें। अब इन्हें छोटे-छोटे रोज फ्लावर क्लिप से डेकोरेट कर लें। यह हेयरस्टाइल साड़ी के साथ पार्टी में चार चाँद लगा देगा  

(ix) सिंपल हेयर लुक स्टाइल :-

साड़ी-के-उपाय-बनाइये-ये-9-सुंदर-और-आसान-हेयरस्टाइल

आगे से पीछे की और मांग निकालते हुए बालों को दो सेक्शन में बांटे और दोनों साइड में सागर चोटी बनाए। फिर दोनों साइड की चोटी को गोलाई में घुमाते हुए पीछे का बन बना लें। अगर आपके बाल छोटे हो तो, साड़ी पर इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए हेयर सप्लीमेंट का प्रयोग करें। इस इसे डेकोरेटिव डायमंड या पर्ल पिन से डेकोरेट कर लें

अंत में,
 
आपने इस लेख में जाना साड़ियो के लिए 9 आसान हेयरस्टाइल कैसे करें या बनाये आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी, हमे कमेंट करके जरुर बताएं और साथ ही जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों में शेयर भी करें। ऐसे ही रोचक जानकारियों के लिए हमसे जुड़े रहे है

धन्यवाद 

 

 

4 thoughts on “साड़ी के लिए 9 आसान हेयरस्टाइल 9 Easy and Beautiful hairstyle for Saree”

Leave a Comment