H3N2 Influenza Virus- जानें इसके लक्षण और रोकथाम के उपाय

Spread the love

अभी पूरी दुनिया कोरोना वायरस के प्रभाव से पूरी तरह संभली भी नही थी कि एक नए वायरस H3N2 Influenza Virus ने लोगो को डर के साये में रहने के लिए मजबूर कर दिया है। बदलते मौसम में लोगों को सर्दी, जुकाम, खांसी-बुखार, गले में खराश जैसे लक्षणों का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस बार ये लक्षण सामान्य नहीं हैं। स्वास्थ मंत्रालय और ICMR का मानना है कि देश भर में मौसम में हो रहे बदलाव के कारण H3N2 Influenza Virus के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे बचने के लिए ICMR ने चेतावनी भी जारी की है। H3N2 वायरस से प्रभावित लोगों में कोरोना जैसे ही लक्षण प्रदर्शित हो रहे है। जैसे :- सर्दी, खांसी, तेज बुखार इत्यादि। तो आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि H3N2 क्या है? इसके लक्षण क्या है? इससे बचने के लिए क्या सावधानियां बरतनी चाहिए? 

H3N2 influenza वायरस
H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस

H3N2 Influenza वायरस क्या है? What is H3N2 Virus in hindi

H3N2 Influenza Virus एक गैर-मानव इन्फ्लूएंजा वायरस है, जो Influenza-A virus का सब टाइप है यह आम तौर पर सुअरों में फैलता है और ये मनुष्यों को भी संक्रमित करता है यह वायरस श्वसन में संक्रमण पैदा करता है इस वायरस को हॉन्ग-कॉन्ग फ्लू (Hong Kong flu) के नाम से भी जाना जाता है। H3N2 वायरस पहली बार 2010 में सुअरों में पाया गया था। वहीं मनुष्यों में पहली बार 2011 में पाया गया था। यह वायरस एक संक्रमित सुअरों से मनुष्यों में खांसी या छींक के दौरान छोड़ी गई बूंदों. के द्वारा फैलता है। इस वायरस से ग्रसित होने पर शरीर में कई तरह के लक्षण दिखने लगते है।

इसे भी पढ़े : हीमोग्लोबिन की कमी को कैसे दूर करें low hemoglobin treatment in hindi

H3N2 वायरस के लक्षण- H3N2 Virus Symptoms in Hindi

किसी भी बीमारी  का इलाज करने से पहले यह समझाना सबसे जरुरी होता है कि उसके लक्षणों को समझा जाए। ताकि सबसे पहले बीमारी की सही पहचान ठीक से हो सके। दोस्तों H3N2 Influenza Virus के लक्षण भी कोविड और आम फ्लू जैसे ही है। कोरोना काल के दौरान जो बीमारी के लक्षण देखे गये थे काफी हद तक वही लक्षण H3N2 Influenza Virus से पीड़ित मरीजों में दिखाई दे रहे है। तो चलिए जानते हैं H3N2 के लक्षण क्या होते हैं।

  • सर्दी, खांसी और जुकाम होना
  • नाक बहना या बंद नाक
  • गला में खराश होना
  • बुखार आना
  • सिर दर्द, बदन दर्द होना
  • उल्टी और दस्त होना
  • शरीर और मांसपेशियों में दर्द।
  • फेफड़ों में जमाव।
  • सांस फूलना।

H3N2 इन्फ्लूएंजा से संक्रमित व्यक्तियों में ये सारे लक्षण करीब एक हफ्ते तक नजर आ सकते हैं।

H3N2 इन्फ्लूएंजा का संक्रमण कैसे फैलता है?  H3N2 Influenza infection kaise spread hota hai in hindi

H3N2 इन्फ्लूएंजा एक अत्यधिक संक्रामक वायरस है, जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में मुंह या नाक से निकलने वाली बूंदों के माध्यम से फैलता है। H3N2 इन्फ्लूएंजा से संक्रमित व्यक्ति के छींकने और खांसने पर जो बूंदें निकलती हैं, वह आसपास मौजूद लोगों को संक्रमित कर सकती हैं। गर्भवति महिलाएं, बच्चे, बूढ़े, दमा के मरीज, मधुमेह एवं हृदय रोग से पीड़ित मरीज और जो लोग पहले से गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं या जिन लोगो की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, उनमें इस वायरस से संक्रमित होने का खतरा और बढ़ जाता है।

H3N2 इन्फ्लुएंजा की रोकथाम के उपाय | H3N2 Influenza Prevention Measures in hindi

H3N2 इन्फ्लुएंजा यह एक गंभीर संक्रमण है। अत: थोड़ी भी लापरवाही लंबे समय तक परेशानियों का कारण बन सकता है। इन्फ्लुएंजा का संक्रमण आमतौर पर एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर दूसरे व्यक्ति में होता है। इससे बचने के लिए आपको संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनानी चाहिए। अगर आप इस H3N2 इन्फ्लुएंजा से पीड़ित हैं, तो बुखार कम होने के 24 घंटे बाद तक घर पर रहें, ताकि दूसरों तक यह बीमारी फैलने से रोका जा सके। इसके अलावे निन्मलिखित बातों का ध्यान रखें।

H3-N3-virus-infection

  1. अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोए
  2. समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करें।
  3. अपने चेहरे और नाक को छूने से बचें।
  4. मास्क पहनें और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें।
  5. छींकते और खांसते समय अपना मुंह और नाक ढक लें।
  6. हाथ मिलाने जैसे निकट संपर्क से बचे।
  7. सार्वजनिक रूप से न थूकें।
  8. शरीर को हाईड्रेट रखें।

दोस्तों आप सबके मन में एक बात आ रही होगी की यदि आप इस वायरस से यदि संक्रमित हो जाते है, तो क्या करें? ऐसी स्थिति में आप कोई भी दवा या एंटीबायोटिक बिना डॉक्टर के सलाह के ना लें अन्यथा यह इसके प्रतिरोध को भी विकसित कर सकता है।

डिस्क्लेमर : इस लेख की सामग्री  सामान्य जानकारी पर आधारित है। “अच्छी and healthy जानकारी” इस तथ्यों की प्रमाणिकता की गारंटी नही देता है। इन्हें आजमाने से पहले किसी विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह जरूर लें

धन्यवाद

2 thoughts on “H3N2 Influenza Virus- जानें इसके लक्षण और रोकथाम के उपाय”

Leave a Comment