मेकअप के सामान की लिस्ट। Make up Saman list in hindi

Spread the love

सर्दी हो या गर्मी, बरसात हो या बसंत, जब भी मेकअप की बात आती है, तो हर लड़की के मन में मेकअप प्रोडक्ट यानि मेकअप के सामान और उससे जुड़ी तरह-तरह की जानकारियों के बारें में जानने की इक्छा जरुर होती है। मेकअप कैसा हो, मेकअप प्रोडक्ट कौन सा हो, उनकी त्वचा के लिए कौन सा मेकअप सही होगा, इस तरह के सवाल उनके दिमाग में आने लगते है।

बहुत सी लड़कियों को मेकअप में दिलचस्पी तो होती है, लेकिन उन्हें इसकी कुछ खास जानकारी नही होती है। ऐसे में उन्हें यह जानना और भी आवश्यक हो जाता है कि मेकअप के सामान क्या-क्या होते है, और उनकी लिस्ट स्टेप बाय स्टेप कैसी होनी चाहिए।

अपने चेहरे की खूबसूरती को और ज्यादा निखारने और उनमें उपलब्ध कमियों को छिपाने के लिए एक अच्छे मेकअप की विशेष जरुरत होती है। इस प्रक्रिया के लिए इस्तेमाल होने वाले मेकअप प्रोडक्ट्स को ही मेकअप का सामान कहा जाता है।

मेकअप के समानों में प्रोडक्ट्स का चुनाव आपकी त्वचा, बजट और पसंद इन सब बातों को ध्यान में रखकर ही करना चाहिए। वैसे तो मुख्य रूप से Skin (त्वचा) तीन तरह की होती है।

  • Dry Skin (रुखी त्वचा)
  • तैलीय त्वचा (Oily Skin)
  • मिश्रित त्वचा (Sensitive Skin)

ठीक उसी प्रकार मेकअप प्रोडक्ट्स भी Herbal या Chemical based होते है, जिनका चुनाव हमें खुद करना होता है।

मेकअप के सामान लेने से पहले इन बातों को जानना अति आवश्यक होता है। अब बारी आती है कि मेकअप के लिए किन-किन सामानों की आवश्यकता होती है और इनका प्रयोग एक बिगनर्स (Beginners) कैसे करें। तो इसके लिए आगे इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी जा रही है।

आइये जानते है कि एक बिगनर्स अपने लिए मेकअप के सामानों की लिस्ट कैसे बनाए और उसका इस्तेमाल कैसे करें।

टीनेजर्स बच्चें हो या कॉलेज गोइंग गर्ल्स, शुरुआत में उन्हें समझ में ही नही आता कि कौन सा मेकअप कैसे लगाया जाये। तो इन्हीं कंफ्यूजन को दूर करने के लिए यह आर्टिकल बनाया गया है।

बिगनर्स के लिए मेकअप के समान की लिस्ट Make up List for Beginners 

मेकअप के सामान की लिस्ट

वैसे तो मुख्य तौर पर मेकअप के सामानों में फेसवाश, मॉइस्चराइजर, फाउंडेशन, टोनर, बीबी या सीसी क्रीम, फेस पाउडर, आई लाइनर, काजल, मस्कारा, लिप लाइनर, लिपस्टिक, लिपबाम, नेल पेंट और परफ़्यूम जरुरी है। अगर मेकअप के सामानों को सही तरीके से इस्तेमाल किया जाये तो ये हमारी ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा देते है और अगर गलत तरीके से इस्तेमाल हो तो अच्छे और खूबसूरत चेहरे को भी बदसूरत बना सकते है। इसीलिए स्टेप बाय स्टेप मेकअप लगाने का तरीका जानना अति आवश्यक है।

मेकअप के सामान का नाम Make up Product List in Hindi

  • क्लींजिंग मिल्क– इसका प्रयोग चेहरे की सफाई करने के लिए किया जाता है। साथ ही साथ यह स्किन को मॉइस्चराइज भी करता है।
  • प्राइमर- यह स्किन एवं मेकअप के बीच में सेतु (Bridge) का काम करता है। यह मेकअप को लंबे समय तक टिकाये रहने में सहायक होता है।
  • कंसीलर- कंसीलर का इस्तेमाल आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स या फिर दाग धब्बों को छिपाने के लिए किया जाता है।
  • फाउंडेशन- फाउंडेशन चेहरे को चमकदार बनाने के साथ पिम्पल्स एवं कील-मुंहासे को छुपाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
  • कॉम्पैक्ट पाउडर- कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल मेकअप को सेट करने के लिए किया जाता है।
  • ब्लश- इसका इस्तेमाल चीकबोन्स की ब्यूटी को निखारने के लिए किया जाता है।
  • हाइलाइटर- इसका इस्तेमाल चेहरे के कुछ हिस्सों को हाइलाइट करने के लिए किया जाता है। नाक के ऊपरी हिस्से, गालों की हड्डी, होठों के ऊपर और आईब्रो के नीचे वाले हिस्से पर इसे लगा सकते है।
  • कोंटोर पैलेट- इसका इस्तेमाल फीचर्स को हाइलाइट करने के लिए किया जाता है।
  • आईब्रो पेंसिल- इसका उपयोग आईब्रो को अच्छी शेप देने के साथ घना एवं सुंदर दिखाने के लिए किया जाता है।
  • काजल- काजल को सही तरीके से  लगाया जाये तो यह आंखों को और भी खूबसूरत और बड़ा बना है।
  • आईलाइनर- इसका इस्तेमाल आंखों को बड़ा दिखाने के लिए भी कर सकते हैं।
  • आई शैडो पैलेट- यदि आप आई मेकअप की शौकीन हैं, तो  आपके मेकअप किट में इसे अवश्य शामिल करें।
  • मस्कारा- इसके इस्तेमाल से पलकों को घना दिखाने एवं आंखों को आकर्षक लुक देने में मदद मिलती है ।
  • लिप लाइनर- लिपस्टिक  को सही शेप में लगाने में यह मदद करता है।
  • लिपस्टिक- लिपस्टिक महिलाओं के पसंदीदा ब्यूटी प्रोडक्ट में से एक है।
  • मेकअप ब्रश सेट- अगर मेकअप के बारे में ज्ञान है और प्रोफेशनल मेकअप करना आता है, तो प्रोफेशनल मेकअप ब्रश का सेट लें। लाइट मेकअप के लिए बेसिक 5-6 ब्रश वाला सेट काफी है।
  • नेल पेंट- अपने मेकअप किट में पसंदीदा रंगों, मैटी, लिक्विड जैसे नेलपेंट जरूर रखें।
  • नेलपेंट रिमूवर- मेकअप के सामान की लिस्ट में नेलपेंट रिमूवर को भी शामिल करें।
  • बिंदी- बिंदी चेहरे की रौनक बढ़ा देती है। इसलिए अपनी मेकअप किट में अलग-अलग साइज और कलर की बिंदी के पत्ते रख सकती हैं।
  • सेटिंग स्प्रे- मेकअप कंप्लीट होने के बाद सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल उसे लंबे समय तक टिकाने के लिए किया जाता है।
  • परफ़्यूम- एक अच्छा खूसबूदार (फ्रेगरेंस) परफ़्यूम आपके मेकअप को कम्प्लीट करता है। इसके बिना मेकअप अधूरा रहता है। इसका इस्तेमाल आपके इम्प्रेसिव व्यक्तित्व को निखारता हैं। गर्मियों के मौसम में पसीने की गंध आपकी पूरी पर्सानैलिटी के चार्म को नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में परफ्यूम आपको तरोताजा और सुगंधित बनाए रखता हैं।

मेकअप स्टेप बाय स्टेप कैसे करें Make up Step by Step?

  • क्लींजिंग- सबसे पहले चेहरे और गर्दन को फेसवाश या क्लींजिंग मिल्क से क्लीन कर लें।
  • मॉश्चराइजिंग- सेकंड स्टेप में त्वचा पर मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। यह त्वचा को नमी देता है और मेकअप का बेस बनाने में मदद करता है।
  • प्राइमर- प्राइमर मेकअप को अधिक समय तक टिकाने और ओपन पोर्श को भरने में मदद करता है इसलिए इसका इस्तेमाल पहले जरुरी होता है।
  • कंसीलर- कंसीलर की मदद से चेहरे पर मौजूद मुहासों के दाग-धब्बों को छुपाया जा सकता है, और साथ ही आँखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल को भी छुपाया जा सकता है। कंसीलर को ब्रश या ब्लेंडर की मदद से लगाना चाहिए।
  • फाउंडेशन-फाउंडेशन मेकअप का सामान मेकअप के सामान में फाउंडेशन का होना जरुरी होता है। लेकिन यह ध्यान रखें कि फाउंडेशन का चुनाव आपके स्किन टोन के अनुरूप हो। साथ ही इसे अप्लाई करने के लिए चेहरे पर एक साथ लगाने के बजाय छोटे-छोटे डॉट के साथ लगायें और ब्लेंडर से या ब्लेंडिंग स्पंज से इसे मिक्स करें।
  • हाइलाइटर- मेकअप के सामान में हाइलाइटर भी जरुरी होता है। यह स्किन को एक अच्छी शेप देने में हेल्प करता है। इसका इस्तेमाल नाक के टॉप, चिक बोंस और ठुड्डी को हाईलाइट करने में हमारी हेल्प करता है।
  • कोंटोर पैलेट- अगर आपका चेहरा फैटी लुक में हो तो ऐसे में चेहरे को स्लिम दिखाने के लिए कंटूरिंग एक helpful option है। कोंटोर का कलर फाउंडेशन से थोड़ा डीप होता है।
  • ब्लश- ब्लश का चुनाव हमेशा अपने स्किन टोन के अनुसार करना चाहिए। ब्लश का इस्तेमाल cheek bones (गाल के ऊपर उठे हुए हिस्से) पर किया जाता है, जो आपके चेहरे के लुक को और भी निखार देता है।
  • आई मेकअप- आँखों की खूबसूरती को निखारने के लिए काजल, आई शैडो, आई लाइनर, मस्कारा, आइब्रो पेंसिल की जरुरत होती है। आप अपनी पसंद और अपनी स्किन टोन के अनुसार रंगों का चुनाव कर सकते है। जैसे- कोई सिर्फ ब्लैक ही पसंद करता है और कोई अपने ड्रेस से मैचिंग।
  • लिपस्टिक- मेकअप के लिपस्टिकलिपस्टिक मेकअप का सबसे इम्पोर्टेन्ट और लास्ट स्टेप होता है। इसके बिना मेकअप अधूरा लगता है। लिपस्टिक अपनी पसंद के अनुसार मैट फिनिश, लिक्विड, ग्लॉसी और अलग-अलग शेड (कलर) के हो सकते है।

स्किन टोन के अनुसार मेकअप का सामान

इन स्टेप्स में आइये जानते है की अलग-अलग स्किन टोन के अनुसार मेकअप का सामान अलग-अलग कैसे खरीदें।

सबसे पहले ये जानना जरुरी है कि स्किन के निचली परत को स्किन अंडर टोन कहते है, जो तीन तरह के होते है, कूल, वार्म और न्यूट्रल।

ज्यदातर मेकअप प्रोडक्ट्स पर कूल के लिए C, वार्म के लिए W और न्यूट्रल के लिए N लिखा होता है। अपने स्किन टोन के अनुसार आप इनमें से कोई भी ले सकते है।

स्किन टाइप के लिए मेकअप का सामान

मार्केट में तरह-तरह के मेकअप के सामान मिलते है। लेकिन सारे प्रोडक्ट्स सबके स्किन टाइप को सूट नही करते, क्योंकि सभी की स्किन अलग-अलग टाइप की होती है।

आइये जानते है कुछ ऐसे टिप्स जो मेकअप के सामान खरीदने में आपकी मदद करेंगे।

Dry Skin (रुखी त्वचा)- ड्राई स्किन वालों को मेकअप का सामान खरीदते समय इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए।

  • फेस वाश का चुनाव माइल्ड होना चाहिए और मॉइस्चराइज भी ऑयल based होना चाहिए।
  • ड्राई स्किन वालों को फाउंडेशन क्रीमी या लिक्विड based होना चाहिए।
  • हाइलाइटर और आई लाइनर भी क्रीमी या लिक्विड based होना चाहिए।
  • लिपस्टिक भी ग्लॉसी या लिक्विड based होना चाहिए।

Oily Skin (तैलीय त्वचा)- ऑयली  स्किन वालों को मेकअप का सामान खरीदते समय इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए।

  • फेस वाश का चुनाव करते समय धयान रखें की फेस वाश ऑयल फ्री हो।
  • फाउंडेशन की जगह कॉम्पैक्ट पाउडर का चुनाव करें और साथ ही ध्यान रखें की वह मैटी फिनिश हो।
  • ऑयली स्किन वालों को हाइ लाइटर भी पाउडर based लेना चाहिए।
  • ऑयली स्किन वालों को अपने मेकअप के सामान में ब्लॉटिंग पेपर जरुर रखना चाहिए, जो स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने में हेल्प करता है।

Sensitive Skin (मिश्रित त्वचा)- मिश्रित त्वचा वालों को मेकअप का सामान खरीदते समय इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए।

  • Sensitive स्किन वालों को हाइ लाइटर और ब्लॉटिंग पेपर का यूज़ जरुर करना चाहिए। क्योंकि ऐसे स्किन वालों की त्वचा मौसम के अनुरूप बदलती रहती है। तो उनको अपना मेकअप का सामान भी उसी के अनुरूप बदलना पड़ता है।
  • सेंसिटिव स्किन वालों को फाउंडेशन का चुनाव करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि जो फाउंडेशन सेंसेटिव स्किन के लिए मार्क किया हो उसे खरीदें।

मेकअप का सामान खरीदने के 5 बहुमूल्य टिप्स 

  1. मेकअप का सामान हमेशा ब्रांडेड स्टोर या कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट से ही खरीदें। क्योंकि आजकल बाजार में नकली प्रोडक्ट्स की भरमार है। प्रोडक्ट्स खरीदतें समय हमेशा ध्यान रखना चाहिए की वह केमिकल फ्री और हर्बल बेस्ड हो।
  2. मेकअप का सामान हमेशा अपने स्किन टोन के अनुरूप एवं अच्छे ब्रांड का ही खरीदें।
  3. कोई भी प्रोडक्ट्स खरीदने से पहले उसका expiry date जरुर चेक करें और पहले टेस्टर्स का उपयोग करें।
  4. मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदने से पहले अपने बजट का भी धयान रखें। साथ ही साथ यह भी ध्यान रखने की उन्हें आसानी से उपयोग में लाया जा सके और easily carry भी हो जाये।
  5. किसी भी प्रोडक्ट्स को खरीदने से पहले उसमे यूज़ हुए ingredients को चेक कर लें कि यह आपके स्किन के अनुरूप है या नही।
FAQsमेकअप के सामान का नाम से जुड़ा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. डेली यानि प्रतिदिन घर में मेकअप कैसे करें?

डेली यानी कि प्रतिदिन घर में  मेकअप करने के लिए आप फाउंडेशन या कंसीलर की जगह बीबी या सीसी क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका  इस्तेमाल आप डेली यूज़ में बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

2. मेकअप किट को कैसे संभाल कर रखें?

मेकअफ किट को सीधे धूप एवं नमी वाले स्थान में न रखें। मेकअप किट को हमेशा ड्रेसिंग टेबल या ड्रार में संभाल कर रखें, और धयान रखें कि मेकअप किट गिरे नहीं। क्योंकि किट के गिरने से मेकअप टूटने के साथ खराब भी हो सकता है।

3. क्या मेकअप के सामान के सूख जाने के बाद भी इस्तेमाल में ला सकते हैं?

यह इस बात पर निर्भर करता है कि कौन सा मेकअप का सामान है। कुछ मेकअप प्रोडक्ट सूखने के बाद भी इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं। जैसे नेल पेंट में थिनर, लाइनर या मस्कारा में नारियल तेल डालकर उपयोग में लाए जा सकते हैं।

अंत में 

मेकअप के सामान की लिस्ट में हमने मेकअप सामान, मेकअप करने के तरीके स्टेप बाय बताने की कोशिश की है, जिससे आपको मेकअप करने में किसी प्रकार की संकोच ना रहे।

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा मेकअप के सामान की लिस्ट के विषय में दी गई यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ नीचे दिए गए सोशल मीडिया के बटन को दबाकर शेयर करें।

मेकअप के सामान की लिस्ट से जुड़ी हुई कोई भी प्रश्न या सुझाव आपके मन में हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं। हम आपके प्रश्नों का उत्तर अवश्य देंगे।

इसी प्रकार की रोचक जानकारियों को रोजाना पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करे और विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

धन्यवाद

7 thoughts on “मेकअप के सामान की लिस्ट। Make up Saman list in hindi”

Leave a Comment