Lip Care Tips 2025: काले होठों को गुलाबी बनाने के बेहतरीन टिप्स

Spread the love

Lip Care Tips : “होठों को छू लो तुम मेरा, मेरा गीत अमर कर दो” या “तेरे होठों के दो फूल प्यारे-प्यारे” जैसे गानों को सुनकर मन में तरह-तरह के होठों की खूबसूरती जैसे गुलाबी सुर्ख होंठ, कोमल और मुलायम होंठ की मिसाल दी जाती है। सुन्दर और गुलाबी होंठ सुन्दरता में चार चाँद लगा देते है। परन्तु आजकल के दौड़-धूप, प्रदूषण, कुछ बुरी आदतें जैसे – ध्रूमपान की आदत, अत्यधिक मात्रा में चाय-कॉफ़ी का सेवन या फिर धूप में ज्यादा रहने से सन टैनिग की वजह से भी होठों की रंगत काली पड़ने लगती है।

आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे, कैसे हम कुछ टिप्स और ट्रिक्स को अपनाकर अपने होठों की रंगत को फिर से सुंदर, गुलाबी और चमकदार बना सकते हैं। आपके काले होंठ फिर से खूबसूरत और गुलाब की पंखुड़ियों जैसे बन जायेंगे।

काले होठों को गुलाबी बनाने के टिप्स Lip Care Tips in hindi

आइये जानते है कि किन-किन टिप्स को अपना कर आप अपने काले होठों को गुलाबी बना सकते है :-

Lip Care Tips

1. स्क्रबिंग

स्क्रब हमारे होठों से उसकी डेड सेल्स को हटाकर उसे एक्सोफोलिएट करती है।

  • a) गुलाब जल और चीनी का स्क्रब :- एक छोटी चम्मच चीनी में एक चम्मच गुलाब जल मिलाकर स्क्रब तैयार कर लें और इसे धीरे-धीरे अपने होठों रगड़े, जिससे स्क्रबिंग हो जाए।
  • b) शहद और चीनी का स्क्रब :- शहद एक चम्मच और चीनी आधी चम्मच लेकर एक स्क्रब तैयार कर लें और इसे अपने होठों पर मसाज करें। यह स्क्रब डेड सेल्स को निकालकर होठों को चमकदार, गुलाबी और मुलायम बनाता है।

2. एलोवेरा जेल का मास्क

एलोवेरा जेल हमारे बालों, त्वचा और स्वास्थ के लिए तो बेस्ट है ही, साथ ही साथ होठों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। एलोवेरा में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते है, जो होठों के टैनिंग या काले हुए होठों को हाईड्रेट करके उनकी रंगत को सुधारने में मदद करते है। एलोवेरा जेल को अपने होठों पर लगाकर कुछ देर छोड़ देने से धीरे-धीरे होठों का रंग गुलाबी और सुर्ख मुलायम हो जाता है।

इसे भी पढ़ें : Aloe Vera: त्वचा ही नहीं बालों के लिए भी वरदान है एलोवेरा

3. टमाटर और नींबू का रस

टमाटर का रस और नींबू का रस दोनों ही ब्लीचिंग से भरपूर होता है। टमाटर और नींबू मिलाकर होठों पर लगाए और लगभग 10 मिनट तक सूखने दें, फिर उसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें। प्रतिदिन इसके उपयोग से होठों को गुलाबी और मुलायम बनाया जा सकता है।

4. संतरे के छिलके का पाउडर

संतरे में भरपूर मात्रा में विटामिन “C” और एंटीऑक्सीडेंट तत्व होते है। ऐसे में संतरे के छिलके को पेस्ट बनाकर या सुखाकर पाउडर तैयार करके लगा लें। इसमें आप कॉफ़ी पाउडर, शहद और गुलाब जल मिक्स कर लें और अपने होठों पर लगा लें। लगभग 10 से 15 मिनट में जब ये सुख जाएं, तो हल्के गुनगुने पानी से इसे धो लें। नियमित प्रयोग से आपके होंठ जल्द से जल्द सुर्ख गुलाबी और मुलायम हो जाएंगे।

5. खान-पान का रखें ध्यान

यदि आप भोजन में अधिक तेल, मसालें, डिब्बाबंद खाना और मैदे का अधिक सेवन करते है, तो इससे भी होठों का रंग ख़राब हो जाता है। ऐसे में हरी पत्तेदार सब्जियों, फलों, विटामिन “C” से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करके अपने होठों का रंग निखारा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें : पिंपल्स/मुहांसे के कारण, लक्षण, परहेज और घरेलू उपाय Pimples/Acne symptoms and remedies in Hindi

6. ध्रूमपान से करें बचाव

फैशन के दौड़ में क्या लड़का और क्या लडकी, सब के सब लोग एक-दूसरे के देखा-देखी ड्रिंक और ध्रूमपान (स्मोक) करने लगे है। ऐसे में निकोटिन का अत्यधिक सेवन भी आपके होठों को काला कर देता है। तो, ऐसी स्थिति में अपने होटों को गुलाबी और सुंदर रखने के लिए ध्रूमपान से बचना चाहिए।

7. चाय और कॉफ़ी के सेवन से करें बचाव

चाय-कॉफ़ी में निकोटिन की मात्रा पायी जाती है, जो आपके होठों को काले कर सकते है। ऐसे में चाय-कॉफ़ी का सेवन कम से कम करना चाहिए।

8. पानी के सेवन से खुद को करें हाईड्रेट

पानी हमारे शरीर के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। पानी हमारे शरीर को हाईड्रेट रखता है। ऐसे में पानी की कमी का असर शरीर के साथ ही होठों पर भी पड़ता है और होंठ काले और सूखे होने लगते है। होठों को गुलाबी, कोमल, मुलायम और सुंदर रखने के लिए पानी का भरपूर मात्रा में सेवन करना चाहिए।

9. लिप केयर प्रोडक्ट का चुनाव हो सही

अपने होठों को सुंदर दिखाने के लिए हम तरह-तरह के लिप केयर प्रोडक्ट्स का उपयोग करते है। बहुत से प्रोडक्ट्स ऐसे होते है, जिनमे केमिकल का प्रयोग किया जाता है, जिसका प्रयोग हमारे होठों के लिए हानिकारक होता है। ऐसे में प्रोडक्ट्स का चुनाव करते समय हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि प्रोडक्ट्स SPF (सन प्रोटेक्शन) बैलेंस हो, जो होठों के लिए सुरक्षित हो और आपके होठों को हाईड्रेट भी रखें।

10. नमक से स्क्रब

नमक को तेल में मिलाकर स्क्रब करने से काले पड़े होठों का रंग साफ होने लगता है। थोड़े से तेल में नमक मिलाकर होठों पर रगड़ें और थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा करने से धीरे-धीरे होंठ अपनी चमक और रंगत में फिर से आने लगते है।

इसे भी पढ़ें : Beauty Tips : Bina makeup sundar Kaise dikhe in Hindi बिना मेकअप सुंदर दिखने के 11 बेहतरीन टिप्स ।

11. बादाम के तेल का प्रयोग

रोगन बादाम तेल में विटामिन “E” की भरपूर मात्रा होती है, जो हमारी त्वचा और होठों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। तो अपने काले पड़े होठों के लिए बादाम के तेल से मसाज करें और धोड़ी देर लगा रहने के बाद गुनगुने पानी से साफ कर लें। ऐसे में कुछ ही दिनों में आपके होंठ नरम, गुलाबी, मुलायम और खिले-खिले हो जाएंगे।

अंत में,

दोस्तों आप उपरोक्त बातों का ध्यान रखकर और नियमित रूप से इनका पालन करके अपने होठों को हमेशा गुलाबी, कोमल, मुलायम और खूबसूरत बनाए रख सकते है।

डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल की सामग्री सामान्य जानकारी पर आधारित है। “अच्छी and healthy जानकारी” इस तथ्यों की प्रमाणिकता की गारंटी नही देता है। इन्हें आजमाने से पहले किसी विशेषज्ञ  से सलाह जरूर लें।

 

 

Leave a Comment